NationalPolitics

मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी किया Black Paper

Share

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार (8 फरवरी) को मोदी सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल को लेकर जोरदार हमला बोला. खड़गे ने कहा, ‘देश में लोकतंत्र को खतरा है. पिछले 10 साल में 411 विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया. उन्होंने कांग्रेस की कई सरकारें गिराईं .वे लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, ‘हम बेरोजगारी का मुख्य मुद्दा उठा रहे हैं, जिस पर बीजेपी कभी बात नहीं करती. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. किसानों की दोगुनी आय का वादा किया था वो पूरा नहीं किया.’

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी MSP थी तो ये बोलो कि मैं नहीं कर सका, 2 करोड़ नौकरियां थीं मैं नहीं कर सका. सामाजिक न्याय की बात करते हैं. वो कहते हैं मैंने एसटी से राष्ट्रपति बनाया. लेकिन ये तो बनते रहते हैं. इनका महत्व मैं भी जनता हूं. सामाजिक न्याय उस वक्त मिलता है जब सभी की भागीदारी बढ़े. गवर्नमेंट सेक्टर में, प्राइवेट सेक्टर में पक्की नौकरी दो.’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button