विमान हादसे में मारे गए मलावी के उपराष्ट्रपति, फर्स्ट लेडी समेत 8 अन्य की मौत
Malawi Vice President plane crash: देश मलावी के उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा और उनकी पत्नी व देश की पूर्व प्रथम महिला शानिल जिंबिरी का विमान दुर्घटना में निधन हो गया है. चिलिमा का सैन्य विमान सोमवार सुबह ब्लांटायर के पास पहाड़ों में लापता हो गया था. करीब 24 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी था. सर्च ऑपरेशन के दौरान मलावी की सेना के जवानों को उनका विमान ब्लांटायर के पहाड़ों पर घने जंगलों के बीच टुकड़ों में बंटा हुआ मिला है, जिसमें चिलिमा और उनकी पत्नी समेत विमान में सवार 8 अन्य लोगों के शव भी बरामद हुए हैं.
माना जा रहा है कि विमान खराब मौसम के कारण यहां क्रैश होकर सीधा जमीन से टुकराकर टुकड़ों में बंट गया होगा. Reuters के मुताबिक, मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने चिलिमा की विमान दुर्घटना में मौत की पुष्टि कर दी है. कीनिया के उपराष्ट्रपति ने भी चिलिमा की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट में शोक संदेश पोस्ट किया है.
ट्रैफिक कंट्रोल का कहना है कि उसने विमान चालक को बताया था कि खराब मौसम और कम विजिबिलिटी होने की वजह से लैंडिंग ना करवाई जाए। थोड़ी देर बाद ही विमान रडार में दिखना बंद हो गया। मलावी के राष्ट्रपति ने कहा, यह बहुत ही दुखद परिस्थिति है। बता दें कि मई में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की भी विमान हादसे में मौत हो गई थी। वह एक बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे। रास्ते में उका हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था।