CrimeNational

इंस्टाग्राम पर दोस्ती : हीरोइन बनाने का झांसा देकर किया गलत काम

Share

सूरजपुर। चांदनी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना पर नजर डाला गया, जहाँ एक पीड़िता ने 1 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 में इंस्ट्राग्राम के माध्यम से बिहार के पटना में रहने वाला आरोपी चिंतामणी से बात-चित शुरू हुई थी धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गयी। इसी दौरान आरोपी ने युवती को अपनी बातों में फसाकर उसे अच्छी हीरोइन व सिंगर बनाने का और उसे डेढ़ लाख रुपया महीना देने का लालच देकर बिहार पटना बुला लिया गया। युवती आरोपी की बातों में आकर पटना पहुंच गयी, आरोपी द्वारा किराये के मकान में युवती को ले जाकर उसका मोबाइल छीन लिया गया और आरोपी ने पीड़िता को शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उसके साथ बलात्कार किया। करीब 1 महीने बाद पीड़िता किसी तरह आरोपी से अपनी जान बचाकर वापस अपने घर पहुंची। तब आरोपी, पीड़िता को फोन कर पैसा मांगने लगा, और उसे पैसे नहीं मिलने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इससे डरकर पीड़िता पुन: पटना बिहार गई। यहां आरोपी ने फिर उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर फर्जी आईडी के जरिए वायरल कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चांदनी में अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।

मामले की विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने बिहार के पटना में दबिश देकर आरोपी चिंतामणी उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर वीडियो बनाने व वायरल करने में प्रयुक्त 1 लैपटॉप व 2 नग मोबाइल जब्त किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर रूपेश कुंतल, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, प्रधान आरक्षक दीपक दुबे, सुशील तिवारी व आरक्षक विकास मिश्रा सक्रिय रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button