जगदीशपुर में धान की बड़ी चोरी, 8 लाख रुपये का नुकसान

बसना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर धान उपार्जन केंद्र में 21 जनवरी 2026 को एसडीएम पिथौरा बजरंग वर्मा ने औचक निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया, जिसमें 650 पैकेट (लगभग 260 क्विंटल) धान गायब पाए जाने का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार केंद्र में 14,126.40 क्विंटल धान होना चाहिए था, जिसे समिति प्रभारी कुशाग्र प्रधान ने 35,316 पैकेट बताया, लेकिन मौके पर केवल 34,666 पैकेट ही मिले। जांच में यह पाया गया कि गायब धान के कारण शासन को कुल 8,06,000 रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ, जिसमें समर्थन मूल्य और कृषक उन्नति योजना की राशि शामिल है। बसना पुलिस ने कुशाग्र प्रधान के खिलाफ शासन की धान खरीदी नीति का उल्लंघन और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के आरोप में FIR दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है, और अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।







