ग्वालियर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई इनामी बदमाश हिरासत में

मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस को सोमवार तड़के बड़ी सफलता मिली जब उसने दस हजार रुपये के इनामी बदमाश कपिल यादव को उटीला थाना क्षेत्र के बंधौली स्थित ईंट भट्टों पर शॉर्ट एनकाउंटर के जरिए गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, कपिल यादव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर घायल किया। इससे पहले पुलिस ने उसके साथी अमन यादव को मेला ग्राउंड में गिरफ्तार कर लिया था। कपिल यादव को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उस पर हत्या, लूट, मारपीट सहित दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं और वह पहले भी जेल में रह चुका है। तीन दिन पहले ही उसने बीजेपी नेता पर हमला किया था, जिसके बाद से वह पुलिस की रडार पर था। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और कपिल यादव के अन्य साथियों की तलाश में भी लगी हुई है।







