Madhya Pradesh
भोपाल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डेढ़ करोड़ की अवैध शराब जब्त

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए की बारह सौ पेटी अवैध शराब जब्त की है। नया साल नजदीक होने के कारण की जा रही सघन कार्रवाई के तहत खजुरी थाना क्षेत्र में देर रात करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा, जिसमें प्लास्टिक दाना बताकर शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। ट्रक ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नाकाबंदी के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पाया गया कि ड्राइवर के पास मौजूद दस्तावेज फर्जी थे और यह बड़ी खेप भोपाल से गुजरात भेजी जा रही थी। खजुरी पुलिस ने शराब जब्त कर मामले की सूचना आबकारी विभाग को दे दी है, जो अब आगे की कार्रवाई करेगा।







