Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में शिक्षा की बड़ी लापरवाही: परीक्षा के दिन नहीं पहुंचे शिक्षक

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक शाला लेफरी में त्रैमासिक परीक्षा के पहले दिन छात्रों को घंटों इंतजार करना पड़ा क्योंकि दोनों शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन 12 बजे तक कोई शिक्षक नहीं आया। अभिभावकों ने इस लापरवाही का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामले में कलेक्टर की कार्रवाई:
- कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा।
- इसके बाद बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा ली गई।
अभिभावकों की प्रतिक्रिया:
- अभिभावक आक्रोशित हो गए और उन्होंने स्कूल प्रशासन की लापरवाही की निंदा की।
- उनका कहना है कि जब परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण दिन पर शिक्षक नहीं आते हैं, तो नियमित पढ़ाई कैसे होती होगी।
