Chhattisgarh

धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी कलेक्टर के औचक निरीक्षण में अनियमितताएं उजागर, प्रबंधक निलंबित

Share

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी जोरशोर से जारी है। इसी बीच महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह ने आज प्राथमिक कृषि एवं साख सहकारी समिति घोंच, विकासखंड पिथौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच में पुराने रबी फसल के धान को खपाने, गुणवत्ताहीन धान की खरीदी तथा तौल में गड़बड़ी किए जाने के तथ्य पाए गए।

कलेक्टर लंगेह ने इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए समिति प्रबंधक को तत्काल निलंबित करने और संबंधित प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार या अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम पिथौरा बजरंग वर्मा, खाद्य अधिकारी अजय यादव एवं जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों में सतत निगरानी रखने और शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button