Madhya Pradesh
सतना में GST की बड़ी कार्रवाई: 2 ज्वेलरी शोरूम सीज, कर चोरी की जांच जारी

मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्टेट जीएसटी टीम ने कर चोरी के शक में बड़ी छापेमारी की। सतना के पन्नीलाल चौक स्थित श्रीकृष्ण ज्वेलर्स और सहयोगी फर्म मां भगवती ज्वेलर्स में स्टॉक और दस्तावेज़ की जांच के दौरान शोरूम सीज कर दिया गया। जांच में पाया गया कि फर्म ने चालू वित्त वर्ष में 5 से 6 करोड़ की सेल रिटर्न में दिखाई थी, लेकिन टैक्स राशि नकद जमा करने की बजाय इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से सेटल की गई। कार्रवाई में 20 से अधिक अधिकारी शामिल थे और जांच अभी जारी है। 37 दिनों के अंदर सतना में 5 ज्वेलरी शोरूम पर छापेमारी की गई, जिनमें कुल 1.45 करोड़ रुपये जीएसटी बाद में जमा कराए गए।







