Chhattisgarh

रायगढ़ में अवैध कबाड़ कारोबार पर बड़ी कार्रवाई17 गिरफ्तार, 4.9 करोड़ की संपत्ति जब्त

Share

रायगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। शहर और आसपास के इलाकों में बुधवार को 24 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी के दौरान 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि करीब 4 करोड़ 90 लाख रुपये मूल्य का कबाड़ जब्त किया गया। सिटी कोतवाली, पूंजीपथरा और पुसौर क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई के दौरान ट्रक, वाहन और भारी मात्रा में लोहे के पाइप, वाहनों के पार्ट्स, एंगल, हाइड्रोलिक मशीनें सहित कुल 120 टन 331 किलो अवैध कबाड़ बरामद किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button