Chhattisgarh
RTE नियम में बड़ा बदलाव निजी स्कूलों में अब कक्षा पहली से मिलेगा प्रवेश

प्रदेश में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। आगामी शिक्षा सत्र से अब आरटीई के अंतर्गत बच्चों का प्रवेश केवल कक्षा पहली में ही होगा, जबकि नर्सरी और केजी वन जैसी एंट्री क्लास की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिलने के बाद यह निर्णय लागू किया जा रहा है, हालांकि निजी स्कूल प्रबंधन संघ ने इस बदलाव का विरोध करते हुए आशंका जताई है कि इससे बीपीएल वर्ग के बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बढ़ेगा और ड्रॉपआउट की संभावना भी बढ़ सकती है।







