Madhya Pradesh

नक्सलवाद पर बड़ी सफलता, सरकार और विपक्ष में बयानबाजी

Share

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब खात्मे की कगार पर है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकानों में कार्रवाई करते हुए कई बड़े माओवादी नेताओं को ढेर कर दिया है, जबकि सरकार की पुनर्वास योजनाओं के कारण माओवादी लगातार सरेंडर कर रहे हैं। इस सफलता को लेकर अब सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस का दावा है कि उनके बनाए गए रोडमैप की वजह से नक्सल उन्मूलन में सफलता मिल रही है, जबकि डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में नक्सलियों का सरेंडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा बलों की रणनीति के कारण बड़े-बड़े नक्सली न्यूट्रलाइज किए जा रहे हैं और बस्तर क्षेत्र जल्द ही नक्सल मुक्त होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button