Madhya Pradesh

71 आईएएस पदोन्नति के साथ नए साल में बड़े प्रशासनिक बदलाव

Share

मध्यप्रदेश में नए साल के अवसर पर प्रशासनिक तंत्र में बड़ा फेरबदल होने वाला है। प्रदेश के 71 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति दी जाएगी और नए सिरे से अधिकारियों की जमावट की जाएगी। 2010 बैच के 17 अधिकारी 1 जनवरी से सचिव के पद पर प्रमोट होंगे, जबकि 25 साल की सेवा पूरी करने वाले दो आईएएस प्रमुख सचिव बनाए जाएंगे। पदोन्नति सूची में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, उज्जैन संभाग के कमिश्नर आशीष सिंह, ट्रेजरी कमिश्नर भास्कर लक्ष्यकर और सीपीआर दीपक सक्सेना समेत अन्य नाम शामिल हैं। अफसरों को प्रमोट किए जाने के आदेश 31 दिसंबर को जारी होंगे, जिन्हें मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने मंजूरी दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button