Chhattisgarh

जवानों की बड़ी कार्रवाई, IED विस्फोट की घटना में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

Share

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प टेकलगुड़ा से 150 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एवं 201 वाहिनी कोबरा का संयुक्त बल ग्राम तिम्मापुरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए।

अभियान के दौरान ग्राम तिम्मापुरम पास कुंजाम कोसा पिता धुरवा (मिलिशिया सदस्य), वेट्टी लखमा पिता वेट्टी जोगा (मिलिशिया सदस्य) कुंजाम मंगडु पिता जोगा (मिलिशिया सदस्य) एवं मड़कम जोगा पिता आयतु (मिलिशिया सदस्य) सभी निवासी करकापारा निवासी तिम्मापुरम थाना जगरगुण्डा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से क्रमश: 1. कुंजाम कोसा पिता धुरवा के थैले में बीजीएल सेल 2 नग, कोर्डेक्स वायर 2 मीटर, माचिस 2 नग, नक्सल साहित्य, वेट्टी लखमा पिता जोगा के थैले से जिलेटिन रॉड 3 नग, डेटोनेटर, माचिस 2 नग, नक्सल साहित्य। 2. कुजाम मंगडू पिता जोगा से टॉप टाईगर बम 3 नग, टिकली फटाका 2 नग, 2 नग माचिस, नक्सल साहित्य एवं 4. मड़कम जोगा से 4 नग डेटोनेटर, वायर लाल-काला 3 मीटर बारूद 150 ग्राम पेंसिल सेल 2 नग बरामद किया गया। गिरफ्तार नक्सलियो ने 23 जून 2024 को ग्राम तिम्मापुरम के पास आईईडी विस्फोट जिसमें 2 जवान शहीद होने की वारदात में शामिल रहना स्वीकार किया है।

उक्त घटना के संबंध में पूर्व से थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 10/2024 धारा 147,148,149, 302,307 भादवि. 25,27 आर्म्स, 03, 04, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में गिरफ्तार चारो नक्सलिय के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button