महासमुंद में धान तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 540 कट्टा धान जब्त

महासमुंद जिले में धान खरीदी के अंतिम चरण में प्रशासन ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले की सीमा से लगे सोसायटियों में ओडिशा से लाए गए 540 कट्टे धान से भरे ट्रक को टेमरी चेक पोस्ट में पकड़ लिया गया। खेमड़ा क्षेत्र में भी धान तस्कर जैसे ही प्रशासनिक टीम को देखते हुए ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर के इंजन के साथ फरार हो गए। दोनों मामलों में वाहनों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया और जब्त धान को बागबाहरा मंडी में सुपुर्द किया गया।
इस दौरान एक दिलचस्प घटना भी हुई जब रायपुर पासिंग ट्रक का डीजल पटपरपाली पेट्रोल पंप पर खत्म हो गया, जिससे ट्रक डेढ़ घंटे तक वहीं फंसा रहा। मौके पर नाके पर तैनात नगर सैनिक ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी, और मंडी कर्मचारियों ने अपने पैसे से डीजल डलवाकर ट्रक को मंडी तक पहुंचाया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने साफ किया कि ओडिशा सीमा से हो रही धान तस्करी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।







