Chhattisgarh
धान के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 525 क्विंटल जब्त

छत्तीसगढ़ प्रशासन ने धान के अवैध भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन राइस मिलों से 525 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग और मंडी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने अचानक दबिश देकर तीन राइस मिलों में रखे अवैध धान का भंडार उजागर किया। कार्रवाई के दौरान सतनाम इंडस्ट्रीज, पारागांव में 212.80 क्विंटल, श्री मोहिनी एग्रोटेक, नवापारा में 244.80 क्विंटल और आदर्श राइस मिल, अभनपुर में 68 क्विंटल धान अतिरिक्त पाया गया। मौके पर ही धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर सुपुर्दगी की प्रक्रिया पूरी की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से राइस मिल संचालकों में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अवैध भंडारण, परिवहन और धान की होल्डिंग करने वालों पर अब बिना चेतावनी सीधे कड़े कदम उठाए जाएंगे।







