दल्लीराजहरा में वन भूमि अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 30 एकड़ से हटाया कब्जा

दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन भूमि पर किए गए बड़े पैमाने के अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग ने आज सख्त कार्रवाई करते हुए कक्ष क्रमांक 55 के कंजेली बिट स्थित सुकड़ीगहन गांव क्षेत्र में जेसीबी मशीनों की मदद से सैकड़ों एकड़ जंगल काटकर बनाए गए खेतों के मेड़ों को तोड़ दिया। यह कार्रवाई वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में की गई, जिसमें 279 हेक्टेयर के कम्पार्टमेंट क्षेत्र में लंबे समय से पारधी समुदाय के कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में वन अमला और पुलिस बल तैनात रहा ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। वहीं कार्रवाई की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए अधिकारियों से चर्चा की, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई जारी रखी गई। अधिकारियों के अनुसार करीब 30 एकड़ वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।







