Chhattisgarh

दल्लीराजहरा में वन भूमि अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, 30 एकड़ से हटाया कब्जा

Share

दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन भूमि पर किए गए बड़े पैमाने के अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग ने आज सख्त कार्रवाई करते हुए कक्ष क्रमांक 55 के कंजेली बिट स्थित सुकड़ीगहन गांव क्षेत्र में जेसीबी मशीनों की मदद से सैकड़ों एकड़ जंगल काटकर बनाए गए खेतों के मेड़ों को तोड़ दिया। यह कार्रवाई वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की मौजूदगी में की गई, जिसमें 279 हेक्टेयर के कम्पार्टमेंट क्षेत्र में लंबे समय से पारधी समुदाय के कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में वन अमला और पुलिस बल तैनात रहा ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। वहीं कार्रवाई की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए अधिकारियों से चर्चा की, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई जारी रखी गई। अधिकारियों के अनुसार करीब 30 एकड़ वन भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button