ChhattisgarhCrime

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बड़ी दुर्घटना, सीएम ने जताया शोक

Share

झाँसी । शहर के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई। अस्पताल के शिशु वार्ड (NICU- Neonatal Intensive Care Unit) में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई| एनआईसीयू वार्ड की खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वहीं 10 बच्चों की मौत हो गई| आग लगने की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। यूपी के डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर झांसी के लिए रवाना हो गए हैं| उनके साथ स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को “दिल दहला देने वाला” बताया और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button