National

केदारनाथ में बड़ा हादसा, MI-17 हेलीकॉप्टर टकराकर गिरा

Share

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शनिवार सुबह हैलीकॉप्टर क्रैश का हादसा हो गया. एयरलिफ्ट किए जा रहे हेलीकॉप्टर को शनिवार सुबह करीब 8 बजे गिराना पड़ गया. केस्ट्रल एविएशन के इस हेलीकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए MI-17 एयरक्राफ्ट से एयरलिफ्ट किया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक, बीते 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई थी. उसी को ठीक कराने के लिए इंडियन एयरफोर्ट के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था. इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस हो गया. ऐसें पायलट को हैंग किये हुए हेलीकॉप्टर का गिराना पड़ गया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button