अल्युमिनियम प्लांट में बड़ा हादसा, बॉयलर गिरने से कई मजदूर दबे
रायपुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. रविवार को जिले के मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में बायलर का कोयला बंकर अचानक से गिर गया. इस हादसे में 7 मजदूर दब गए. तीन मजदूरों को किसी तरह मलबे से बाहर निकालकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान 3 मजदूरों की मौत की खबर भी सामने आई है. बाकी दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.
घटना सरगुजा जिले के ग्राम सीलसील स्थिति मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट की है. रविवार सुबह करीब 10 बजे रोजाना का तरह प्लांट में काम चल रहा था. अचानक तेज आवाज के साथ बायलर फटा और कोयला बंकर टूटकर नीचे गिर गया. हादसे के दौरान वहां काम कर रहे 7 मजदूर दब गए.
तीन मजदूरों को निकाला गया बाहर
हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. खबर लिखे जाने तक 3 मजदूरों को बाहर निकालकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है.