ChhattisgarhRegion

श्री रामचरित मानस प्रसंग पर प्रवचन के लिए रायपुर पहुंचे मैथिलीशरण भाईजी

Share


रायपुर। श्री रामचरित मानस प्रसंग पर गूढ़ व्याख्या के लिए श्री रामकिकर विचार मिशन के मैथिलीशरण भाईजी 1 जनवरी को रायपुर पहुंचे और 3 जनवरी से उनका प्रवचन शाम से प्रारंभ होगा। यह जानकारी श्री रामकिंकर विचार मंच के पुरुषोत्तम सिंघानिया, डा. नवनीत जैन और भारत भूषण गुप्ता ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी।
उन्होने बताया कि रामकिंकर विचार मिशन के और महाराजश्री रामकिंकर जी के परम शिष्य मैथिलीशरण भाईजी विगत अनेक वर्षों से रामचरित्र मानस के प्रसंगों की गूढ़ता का सरल और सामान्य भाषा में प्रवचन करते आ रहे है, जिसका रसास्वादन शहर तथा आसपास के अनेक ग्रामीणजन भी आकर करते है। इस बार भाईजी रामचरित्र मानस के गूढ़तम प्रसंगों में से एक मां श्री सीता जी के दिव्य स्वरूप अद्वैतरूपी शक्ति स्वरूपा के प्रसंग पर प्रवचन करेंगे।
प्रवचन संध्या 7 से 8.30 बजे तक 3 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रतिदिन 7 बजे से महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल महाविद्यालय समता कालोनी में होगा। प्रवचन से पूर्व संध्या 6.30 से 7 बजे तक मिथिला एवं चित्रकूट से आए गायकों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति होगी। तत्पश्चात श्री रामचरित मानस के अमृतमय स्वरूप का श्रवण कर धन्यता को प्राप्त करेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button