ChhattisgarhMiscellaneous

फुकेत और क्राबी की धरती पर MAIC छात्रों का शैक्षणिक और सांस्कृतिक सफर रहा यादगार

Share

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज, के छात्रों का पाँच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दौरा (फुकेत/क्राबी, थाईलैंड) बेहद सफल रहा। यह यात्रा रोमांच, शिक्षा और सांस्कृतिक अनुभवों से परिपूर्ण रही, जिसने छात्रों और संकाय सदस्यों दोनों के लिए अविस्मरणीय यादें बनाई। पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा और समन्वय का विशेष ध्यान रखा गयज्ञं।
इस अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण का सफल आयोजन काॅलेज के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं सचिव सरिता अग्रवाल, प्राचार्य डाॅ. जासमीन जोशी, उप-प्राचार्य डाॅ. श्वेता तिवारी एवं एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।


यात्रा की शुरूआत क्राबी के चार प्रसिद्ध द्वीपों-कोह पोडा, चिकन द्वीप,टुप द्वीप और फ्रा नांग गुफा समुद्र तट से हुई, जहाँ छात्रों ने प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत आनंद लिया। इसके बाद फुकेत भ्रमण में छात्रों ने डाॅल्फिन प्लाजा,टाइगर किंगडम, चालोंग मंदिर, जड़ी-बूटियाँ एवं स्वास्थ्य केंद्र तथा काजू फैैक्टरी का अवलोकन किया।
इसके उपरांत छात्रों ने फि.फि. द्वीप समूह की 9 घंटे की स्पीड बोट यात्रा में स्नाॅर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग जैसे जल क्रीड़ा गतिविधियों का अनुभव किया। शाम को भव्य फैंटेसी एलिफेंट शो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यात्रा का अगला पड़ाव विश्व प्रसिद्ध जेम्स बाॅन्ड द्वीप रहा, जहाँ छात्रों ने रोमांचक प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लिया।

समापन दिवस पर एटीवी सफारी ने यात्रा में रोमांच का अंतिम स्पर्श जोड़ा। हर दिन की समाप्ति स्थानीय बाजार भ्रमण और भारतीय रेस्टोरेंट्स में स्वादिष्ट भोजन के साथ हुई, जिससे छात्रों को घर जैसा अनुभव मिला।
पूरे सफर के दौरान संकाय से यतीन कुमार जैन ने छात्रों की सुरक्षा और मार्गदर्शन में विशेष भूमिका निभाई। सभी छात्र सुरक्षित एवं उत्साहपूर्ण अनुभवों के साथ स्वदेश लौट आए हैं। यह दौरा न केवल उनके ज्ञान और दृष्टिकोण को विस्तृत करने वाला रहा, बल्कि महाविद्यालय की वैश्विक मंच पर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक पहचान को भी और अधिक मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button