तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को मंगलवार को सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी. महुआ मोइत्रा को पिछले महीने लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. महुआ को सरकारी बंगला तुरंत खाली करने को कहा गया है. यह बंगला उन्हें बतौर सांसद आवंटित किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि ”महुआ मोइत्रा को मंगलवार को बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया. अब संपदा निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम यह सुनिश्चित करने के लिए भेजी जाएगी कि सरकारी बंगला यथाशीघ्र खाली कराया जाए.”
आठ दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित हुई थीं महुआ
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को पिछले साल आठ दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. इससे पहले मोइत्रा का आवंटन रद्द करते हुए उन्हें सात जनवरी तक बंगला खाली करने को कहा गया था.
संपदा निदेशालय ने आठ जनवरी को एक नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन के भीतर जवाब मांगा था कि उन्होंने अपना सरकारी आवास खाली क्यों खाली नहीं किया. 12 जनवरी को उन्हें एक और नोटिस जारी किया गया था.