Chhattisgarh

महतारी वंदन योजना : 11 हजार 591 फॉर्म रिजेक्ट, 8 मार्च को आएगी पहली किस्त

Share

Mahtari Vandana Yojana : महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कुल 11 हजार 591 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। ये फॉर्म गलत जानकारी या दस्तावेज के चलते रिजेक्ट हुए हैं। इसमें से कुछ फॉर्म तो जिनकी शादी नहीं हुई उन्होंने भी भरा है। आवेदन फॉर्म की जांच करने वाले नोडल अधिकारियों ने बताया कि योजना का फायदा उठाने के लिए कई लोग जो पात्र नहीं है उन्होंने भी आवेदन दिया। हालांकि दस्तावेजों की जांच के बाद उनके फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है। गलत जानकारी देने वाले आवेदनकर्ताओं पर आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसी महिलाएं जो अपने पति के साथ रह रही हैं, लेकिन उन्होंने परित्यक्ता का सर्टिफिकेट लगा दिया है उनके फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। इसके अलावा जिन युवतियों की शादी नहीं हुई है उन लोगों ने भी आवेदन फॉर्म भरा है। इसके अलावा कुछ जिलों में पुरुषों ने भी आवेदन फॉर्म भरा जिन्हें जांच के दौरान ही निरस्त कर दिया गया। साथ ही इनकम टैक्स देने वाले और सरकारी नौकरी में परिजनों के होने के बावजूद आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं का फॉर्म भी रिजेक्ट किया गया है। महतारी वंदन योजना के नोडलों के मुताबिक सबसे ज्यादा फॉर्म कोंडागांव, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में रिजेक्ट हुए है।

इसी तरह से सबसे कम आवेदन फॉर्म मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सरगुजा, सुकमा, कोरिया और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में रिजेक्ट हुए हैं। महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 72 लाख 74 हजार से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतिम सूची जारी की है। हितग्राही https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ लिंक की सहायता से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। बता दें कि 8 मार्च को पहली किस्त जारी की जाएगी।

जिलाआवेदन की संख्यारिजेक्ट आवेदन की संख्या
रायपुर5 लाख 63 हजार 413430
दुर्ग4 लाख 21 हजार 701649
बिलासपुर4 लाख 12 हजार 716641
बलरामपुर3 लाख 49 हजार 681653
बलौदाबाजार3 लाख 49 हजार 681335
महासमुंद3 लाख 46 हजार 953373
रायगढ़3 लाख 13 हजार 379515
कोरबा3 लाख 8 हजार 363288
जांजगीर-चांपा2 लाख 88 हजार 939129
धमतरी2 लाख 73 हजार 19570
बेमेतरा2 लाख 63 हजार 711213
राजनांदगांव2 लाख 58 हजार 198364
बालोद2 लाख 57 हजार 68907
कवर्धा2 लाख 54 हजार 876499
कवर्धा2 लाख 54 हजार 876499
मुंगेली2 लाख 52 हजार 46695
सरगुजा2 लाख 39 हजार 12944
जशपुर2 लाख 29 हजार 631573
सूरजपुर2 लाख 14 हजार 567170
सक्ती2 लाख 11 हजार 282209
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर1 लाख 05 हजार 844280
बस्तर1 लाख 90 हजार 357294
गरियाबंद1 लाख 89 हजार 163286
सारंगढ़-बिलाईगढ़1 लाख 89 हजार 163416
कोंडागांव1 लाख 36 हजार 680729
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई1 लाख 14 हजार 713157
गौरेला-पेंड्रा -मरवाही95 हजार 982113
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी95 हजार 8956
कोरिया61 हजार 90784
दंतेवाड़ा56 हजार 63626
सुकमा52 हजार 32471
बीजापुर35 हजार 465309
नारायणपुर27 हजार 503123
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button