ChhattisgarhPoliticsRegionSports

महावीर क्रिकेट कप प्रतियोगिता का हुआ समापन, किरण सिंह देव ने विजेता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

Share


जगदलपुर। सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रीमियर लीग महावीर क्रिकेट कप सीजन 8 के माध्यम से सेवा कार्य हेतु एम्बुलेंस संचालन के लिए शहर के हाता ग्राउण्ड में बीते पखवाड़े भर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण देव एवं विशिष्ट अतिथि ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष भंवर बोथरा व दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अनूप जैन के आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं के जज्बे को मैं सलाम करता हूं जो पिछले कई वर्षों से इस आयोजन के माध्यम से बेजुबान जानवरों को भोजन मुहैया कराते आ रहे हैं, लेकिन इस बार जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने आकस्मिक परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों को एम्बुलेंस न मिल पाने की पीड़ा को महसूस किया है, और आयोजन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को एम्बुलेंस मुहैया कराने का बीड़ा उठाया। यही वजह है कि इसके सभी सदस्य भगवान महावीर के दिखाये हुए रास्ते पर चलकर एक नेक उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस प्रयास के लिए मैं उपस्थित समस्त खिलाडिय़ों एवं आयोजनकर्ताओं को भविष्य में इसी तरीके के बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामना देता हूं और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओसवाल जैन श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष भंवर बोथरा ने कहा कि सेवा भावना से एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए सफलतापूर्वक किया गया यह आयोजन सकल जैन समाज की एकता को प्रस्तुत कर रहा है। जो कि अन्य सभी समाजों के लिए एक मिशाल के रूप में उदाहरण है। आयोजनकर्ता एवं खिलाड़ी जो इस प्रतियोगिता में शामिल हुए उन सभी को मैं अपनी ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।
दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनूप जैन ने कहा कि जैन समाज के युवाओं ने एम्बुलेंस सेवा संचालित करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, आज उसे पूरा कर समाज के युवाओं ने भगवान महावीर के बताये हुए रास्ते पर चलकर समाज का नाम रोशन करने का कार्य किया है। मैं समस्त खिलाडिय़ों व प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं को बधाई देता हूँ जिन्होंने इस सामाजिक कार्य में अपनी अहम भागीदारी निभाई।
मैच के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरण सिंह देव, विशिष्ट अतिथि भंवर बोथरा एवं अनूप जैन ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। एवं फाइनल मैच के साथ ही पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए राजेश बाफना को बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच एवं मेन ऑफ द सीरिज के खिताब से नवाजा गया। साथ ही बेस्ट बैट्समेन कुशल लुंकड़ व बेस्ट कैच का पुरस्कार संयम जैन को दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button