Chhattisgarh

महतारी एक्सप्रेस चालक की शराब में लापरवाही, सेवा से बर्खास्त

Share

कोरबा। हरदीबाजार क्षेत्र के कोरबी-धूतरा गांव में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए डायल 112 पर कॉल की गई थी। सूचना मिलने पर महतारी एक्सप्रेस के चालक भुवन पाल मामले को लेने निकले, लेकिन रास्ते में उन्होंने शराब पी ली और वाहन खड़ी कर सो गए। ग्रामीणों ने सड़क पर खड़ी महतारी एक्सप्रेस में सोते हुए चालक को उठाया और घटना का वीडियो बना लिया। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को जानकारी देने के बाद, विभाग ने चालक भुवन पाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया। विभाग ने कहा कि 102 आपातकालीन सेवा में इस तरह की लापरवाही गंभीर कृत्य मानी जाएगी और इसके लिए माफी का कोई स्थान नहीं है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button