महाराष्ट्र मंडल के सड्डू-मोवा केंद्र ने महिला दिवस के साथ मनाई होली

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के सड्डू- मोवा केंद्र में महिला दिवस के साथ धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि आयुर्वेद की डॉ. रश्मि शुक्ला और अध्यक्ष नीलम सिंह सखी फाउंडेशन से आई थी। पूरे आयोजन में शालिनी जोशी कृष्ण की वेशभूषा में सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
डॉ. रश्मि ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामना देते हुए स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए सुबह से रात तक की दिनचर्या, खान- पान और पंचकर्म क्रिया का महत्व बताया। नीलम सिंह ने सखी फाउंडेशन के उद्देश्य बताये। पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के अलावा ‘नारी शक्ति क्या कार्य कर रहा हैÓ, इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि छोटे- बड़े किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में डिस्पोजबल का उपयोग नहीं करेंगे। आप लोगों को भी प्रकृति का संरक्षण करने के लिए इसी तरह का संकल्प लेना चाहिए।
शंकर नगर प्रभारी रेणुका पुराणिक ने महाराष्ट्र मंडल के विभिन्न कार्यों से अतिथियों को अवगत कराया।कार्यक्रम में सड्डू- मोवा केंद्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एक- दूसरे को महिला दिवस की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए विशेष अतिथि के साथ फुलों की होली खेली। इस अवसर पर आरती पोतदार, प्राजक्ता एतुलवार, शालिनी जोशी, मनीषा होशंगाबादे, माधुरा भागवत, रंजना देशपांडे, कुंदा देवीकडर, प्राजंलि चारपे, शुभदा राजिमवाले, श्रुती डोंनगांवकर, मंजुषा कलाकार, माधवी मोघे, उर्वशी, स्मिता कराले, माणिक आचार्य, सुरेखा पाटील सहित कई महिलाएं शामिल रहीं।
