ChhattisgarhRegion

प्यासे यात्रियों को पानी पिलाकर महाराष्ट्र मंडल कर रहा पुण्य का काम: दयानंद

Share


00 श्रीपाद बक्षी की मदद से लगाए गए महाराष्ट्र मंडल के वाटर कूलर का डीआरएम के किया लोकार्पण
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल ग्रीष्मकाल में रेलवे स्टेशन में प्यासे यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर बहुत ही पुण्य का काम कर रहा है। उन्हें मानव सेवा के इस काम के लिए बधाई। इस आशय के विचार संभागीय रेलवे प्रबंधन दयानंद ने रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर महाराष्ट्र मंडल की ओर से लगाए गए वाटर कूलर के लोकार्पण के अवसर पर कहे। मंडल ने अपने आजीवन सभासद श्रीपाद मधुकर बक्षी और उनकी पत्नी मंजिरी श्रीपाद बक्षी के सहयोग से सरोज मधुकर बक्षी व सुमति सुधाकर आलती की स्मृति में वाटर कूलर लगाया है।
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन के कमर्शियल हेड अवधेश त्रिपाठी ने महाराष्ट्र मंडल ने इस सेवाभावी कार्य को लेकर प्रशंसा की और रेलवे और जीआरपी स्टाफ के सदस्यों से कहा कि यह वाटर कूलर तत्काल सीसीटीवी कैमरे की जद में लाया जाना चाहिए। यहां प्लेटफार्म में आसपास बोतलों में पानी बेचा जा रहा है। ऐसे में नि:शुल्क ठंडा पानी उपलब्ध कराने वाली इस मशीन के साथ छेडछाड की आशंका हमेशा रहेगी। ऐसा न हो, इसके लिए अभी से हमें सावधानी बरतनी चाहिए।
महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मुधकर काले ने कहा कि विभिन्न विधाओं के माध्यम से समाजसेवा करने वाले संगठन का यह एक और मानव सेवा की ओर एक और सशक्त कदम है। इसके लिए श्रीपाद मधुकर बक्षी और उनकी पत्नी मंजिरी श्रीपाद बक्षी साधुवाद की पात्र हैं क्योंकि उनकी सोच और प्रयास से ही यहां वाटर कूलर लगाया जा सका। इस मौके पर मंडल की ओर से संभागीय रेलवे प्रबंधक दयानंद, कमर्शियल हेड अवधेश त्रिपाठी और बक्षी परिवार के श्रीपाद मधुकर बक्षी का शाल, श्रीफल, सूत माला और स्मृति चिह्रन से अभिनंदन किया गया।
वाटर कूलर लोकार्पण कार्यक्रम में संभागीय रेलवे प्रबंधक के प्राइवेट सेक्रेटरी अभय दंडवते, रेलवे अधिकारी फुटाने, जीआरपी के अधिकारियों समेत महाराष्ट्र मंडल के समन्वय प्रमुख श्याम सुंदर खंगन, दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न निमोणकर, भवन प्रभारी निरंजन पंडित, बृहन्न महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ कार्यवाह सुबोध टोले, कला संस्कृति समिति के प्रमुख अजय पोतदार, विवेक गनोदवाले, अतुल गद्रे, मनीष देसाई, प्रकाश गुरव, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के अखिल खरे, सचेतक रविंद्र ठेंगडी समेत अनेक पदाधिकारी व आजीवन सभासद उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button