प्रश्नकाल शुरु होने से पहले महंत को मिला जवाब, विस अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री पर जताई नाराजगी

00 भारतमाला प्रोजेक्ट पर विपक्ष ने उठाए सवाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन शुरु होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत को उनके सवालों का जवाब मिल गया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने संसदीय कार्य मंत्री पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि प्रश्नकाल शुरु होने के बाद प्रश्नों के जवाब पूरी गंभीरता से सदन में दिए जाएं। डा. महंत ने भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया था जिस पर विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि अगले सप्ताह भारतमाला प्रोजेक्ट के विषय पर चर्चा की जाएगी।
बुधवार को जैसे ही प्रश्नकाल शुरु हुआ सबसे पहले भारतमाला परियोजना के प्रभावितों का मामला विधानसभा में उठना था लेकिन प्रश्न पूछे से पहले ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को उसका जवाब मिल गया। इसकी जानकारी डा. महंत ने विस की कार्यवाही जैसे ही शुरु हुई उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह से कहा कि मुझे आज सुबह 10.30 बजे इसका जवाब मिला गया है। इस पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- यह परंपरा उचित नहीं, इसलिए व्यवस्था आनी चाहिए। प्रश्नकाल के पहले जवाब मिलने पर आसंदी ने नाराजगी जताते हुए संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिए कि विस की कार्यवाही शुरु होने से पहले जवाब नहीं दिया जाना चाहिए साथ ही कहा कि प्रश्नों के जवाब पूरी गंभीरता से सदन में दिए जाएं।
