ChhattisgarhMiscellaneous

महंत कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर खत्म

Share

रायपुर । ग्राम मुण्डरा विकासखंड अभनपुर जिला रायपुर में दिनांक 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम पर गांव में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। शिविर का उद्घाटन समारोह 15 दिसंबर को मुख्य अतिथि महाविद्यालय शिक्षक समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ,विशिष्ट अतिथि सौदागर सोनकर जिला पंचायत सदस्य, प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी की उपस्थिति में आयोजित हुआ वहीं समापन समारोह दिनांक 21 दिसंबर को मुख्य अतिथि प्रो.अंजनी कुमार शुक्ला पूर्व अध्यक्ष निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, प्राचार्य डॉ.देवाशीष मुखर्जी, सरपंच शकुंतला बांधे,जुलम के पूर्व सरपंच पारसमणी साहू की उपस्थिति में हुआ ।वही रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत साहू की विशेष उपस्थिति रही । शिविर अवधि में प्रभात फेरी के दौरान नशा मुक्त समाज, महिला शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान संबंधी जागरूकता रैली, निकालकर जागरूकता का संदेश दिया बौद्धिक परिचर्चा में महिला आरक्षण काऔचित्य ,नक्सलवाद को रोकने में युवाओं की भूमिका आदि पर छात्र-छात्राओं ने विचार रखे वही प्रतिदिन शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति कर ग्रामीणों का मन मोह लेते थे। श्रमदान के अंतर्गत शिविर परिसर, स्कूल परिसर,नदी घाट, सांस्कृतिक मंच,नालियों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर को सफल बनाने में दलनायक अमन तिवारी, ओमांशु पटेल ,भारती देवांगन माही कसार, ईशा अग्रवाल , अमन पांडेय, निरुपमा साहू, ग्रेसी पात्रा,मिथलेश द्विवेदी, तनु सिकदार, पूर्व दलनायक उपमन्यु सिंह ,ऋषभओगरे,विनय देवांगन , वर्षा यदु , दाऊ विक्रम पुरबिया,भीम सोनकर, डेविड बांधे की विशेष भूमिका रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button