ChhattisgarhRegion

26 को निकलेगी महाकाल की भव्य बारात

Share


कवर्धा। धर्मनगरी कवर्धा की विशेषता रही है की हर उत्सव बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है, इसी कड़ी मे पिछले चार वर्षो से महाशिवरात्रि का कार्यक्रम सम्पन्न होते आया है।इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात एवं शिवगौरी विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी हेतु आयोजन समिति बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल,धर्मनगरी कवर्धा जुट चुकी है।
बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल के विकाश केशरी ने बताया कि विगत 4 वर्षो की तरह इस वर्ष भी भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय बूढ़ामहादेव मंदिर से महाअभिषेक के पश्चात भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात शोभायात्रा के रूप में निकाली जाएगी जिसमें पारंपरिक नृत्यों के साथ,आकर्षक झांकी का आयोजन होगा। बारात शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए माँ महामाया मंदिर के पास स्थित भारत माता प्रतिमा प्रांगण में पहुँचेगी जहां भगवान शिव एवं माता गौरी का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसके बाद भगवान श्री महाकाल की भव्य भष्म आरती की जाएगी।
भगवान भोरमदेव महाराज की इस धर्मनगरी में जो श्रद्धा और उत्साह कार्यक्रम में दिखायी देता है वो हमारे धर्मनगरी कवर्धा की विशेषता रही है। नगर के जनप्रतिनिधियों,सर्व समाज,के लोगो के साथ सामूहिक रूप से मिलकर इसका आयोजन किया गया था जो कि भव्य रूप से सम्पन्न हुआ था.
महाभिषेक के साथ शुरू होगा कार्यक्रम
महाशिवरात्रि के अवसर पर सर्वप्रथम दोपहर 2.30 बजे स्थानीय बूढ़ामहादेव मंदिर से महाभिषेक किया जायेगा जिसके बाद कार्यक्रम शुरू होगा,जिसमें महाकाल की बारात पूरे कवर्धा शहर भ्रमण के बाद मां महामाया मंदिर पहुची थी जहां शिवगौरी विवाह का शानदार आयोजन होगा।
सिरसा हरियाणा के कलाकारों के साथ निकलेगी भूत प्रेत की झांकी
हर वर्ष नये आयाम स्थापित करने वाले इस कार्यक्रम में इस वर्ष झांकी के रूप में विशेष तौर पर देश में प्रसिद्ध सिरसा हरियाणा की झांकी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंचमुखी शिव के साथ भुत प्रेत बारात मे शामिल होंगे। महाकाल की बारात मे विशेष रूप से हनुमान जी की झांकी भी रहेगी जिसमें बाहुबली हनुमान बाराती के रूप मे कवर्धा वासियों के साथ शामिल होंगे।
51 किलो के लड्डू से होगा महाकाल का महाभोग
पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार इस वर्ष 51 किलो के लड्डू से भगवान श्री महाकाल का महाभोग लगाया जायेगा एवं उसके अतिरिक्त समिति सदस्यों द्वारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। विकाश ने बताया कि इस वर्ष भी बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल,धर्मनगरी द्वारा पूरे धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा जिसके तैयारी जोर शोर से चल रही है। आयोजन समिति के सुधीर केशरवानी,आकाश यदु,नीरज चंद्रवंशी,निमेश चंद्रवंशी,निक्कू आमदे,अंकित देवांगन समेत अन्य सदस्य तैयारी मे लगे हुए है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button