CrimeNational

महादेव सट्टा एप: 200 करोड़ की शाही शादी में ED की दबिश, आरोपी दूल्हा फरार

Share

रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में रायपुर की ईडी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर ईडी टीम ने जयपुर के कूकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में हुई एक भव्य शादी में छापेमारी की है। इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे और दुबई से लेकर भिलाई-रायपुर तक के 250 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे। ईडी की दबिश के दौरान शादी समारोह में मौज-मस्ती कर रहे 3 मेहमानों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूल्हा वहां से फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार, जयपुर में सौरभ आहूजा की शाही शादी थी। सौरभ और उसका साथी हनी आहूजा पहले भोपाल में मामूली हालात में रहते थे, लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद दोनों ने दुबई में कारोबार संभालना शुरू किया। किराए के मकान में रहने वाला सौरभ मंगलवार को शाही ढंग से 200 करोड़ खर्च कर शादी कर रहा था। सौरभ को भनक लगते ही उसने हड़बड़ी में 7 फेरे लिए और वहां से फरार हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, महादेव बेटिंग नेटवर्क से जुड़े कई लोग समारोह में शामिल थे। ईडी को पहले ही सूचना मिल गई थी कि इस शादी में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोग शामिल होंने आए हैं। इनपुट मिलने पर छत्तीसगढ़ की रायपुर ईडी यूनिट ने होटल में दबिश दी और अलग-अलग कमरों में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button