Chhattisgarh

महादेव सट्टा एप केस: सुप्रीम कोर्ट से 12 आरोपियों को जमानत

Share

रायपुर। बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में जेल में बंद सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। ये सभी आरोपी करीब ढाई साल से रायपुर जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट से दस्तावेज पहुंचते ही सभी को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

जिन आरोपियों को जमानत मिली है उनमें रितेश यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत राय, राहुल वकटे, नीतीश दीवान, भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत अन्य शामिल हैं।

गौरतलब है कि महादेव बुक एप की शुरुआत साल 2016 में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अतुल अग्रवाल ने की थी। यह एप क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन जैसे खेलों के साथ पोकर, तीन पत्ती और चुनावी दांव जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए कुख्यात हुआ। दुबई से संचालित यह नेटवर्क करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट के रूप में काम करता था।

ईडी ने साल 2022 में ऐप से जुड़े ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में छापेमारी की थी। जांच में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के हवाला और शेल कंपनियों के माध्यम से अवैध लेनदेन के सबूत मिले थे। अब सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से लंबे समय से जेल में बंद आरोपियों को राहत मिली है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button