ChhattisgarhMiscellaneous

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े हनुमान मंदिर में जन्म उत्सव पर 12 बजे होगी महाआरती

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी, संरक्षक कमलेश तिवारी, महामंत्री महेंद्र सिंघानिया, पल्लवी मनुदेव ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मउत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें प्रातः भगवान का अभिषेक व श्रृंगार कर दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी तत्पश्चात 1 बजे से प्रसादी वितरण प्रारंभ होगा जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सभापति सूर्यकांत राठौर सहित मंडल आयोग के अध्यक्ष, नगर निगम के एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद व व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी शामिल होंगे।

श्री राठी ने बताया कि कार्यक्रम में 8 से 10 हज़ार हनुमान भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है जिसमें रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री भी हनुमान जी के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण करेंगे। श्री राठी ने बताया कि मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा के साथ लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी एवं आरती के पश्चात जयपुर से आई टीम के द्वारा भव्य रंग बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी। श्री राजकुमार राठी ने बताया कि कार्यक्रम की विशालता को देखते हुए पुलिस एवं शासन से विशेष सहयोग दान करने की भी मांग की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button