Madhya PradeshUncategorized
पाठक परिवार की 1173 एकड़ भूमि खरीदी की जांच करेगा आयोग

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक संजय पाठक की जांच करेगा। शिकायत में दावा किया गया है कि संजय पाठक के परिवार ने बैगा आदिवासियों के नाम का दुरुपयोग कर जबलपुर, सिवनी, डिंडोरी, कटनी और उमरिया जिलों में लगभग 1173 एकड़ भूमि खरीदी। आयोग ने इन जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि वे एक माह के अंदर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, अन्यथा समन जारी कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से तलब किया जाएगा। डिंडोरी कलेक्टर ने जांच भेज दी है, लेकिन अन्य चार जिलों के कलेक्टरों ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है, जिस पर आयोग ने अंतिम चेतावनी जारी की है।






