Chhattisgarh
मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र सवालों पर विवाद और विपक्ष का हंगामा

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने शिकायत की है कि सत्र में उनके सवाल बदल दिए गए हैं। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, जयवर्धन सिंह, प्रताप ग्रेवाल, पंकज उपाध्याय और महेश परमार ने स्पीकर को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया है, जबकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर घोटालों से बचने के लिए सवाल बदलने का आरोप लगाया। सत्र से पहले विपक्ष ने ‘सीरप कांड’ को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और आईएएस संतोष वर्मा का मामला भी उठ सकता है। वहीं, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि सवाल बदले नहीं गए और कांग्रेस सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए हंगामा कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने सत्र की अवधि बढ़ाने और स्मार्ट मीटर लगाने व बिजली बिल बढ़ाने जैसे मुद्दों पर भी चिंता जताई।






