ChhattisgarhCrimeRegion

177 जोड़ी चांदी की पायल के साथ मध्यप्रदेश का आरोपी गिरफ्तार

Share


राजनांदगांव। खैरागढ़ पुलिस ने मुतेड़ा नवागांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार से 34 किलो 943 ग्राम चांदी के पायल को जप्त किया जिसकी कीमत 33 लाख 15 हजार 500 रुपए आंकी गई है। कार की डिक्की में 8 प्लास्टिक की पन्नी में 177 जोड़ी चांदी की पायल रखी थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया। वहीं कार में मौजूद व्यक्ति से दस्तावेज की मांग की गई, जो दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने जब्त चांदी की पायल को थाना लाकर आगे की कार्रवाई की।
खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खैरागढ़ थाना व सायबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा द्वारा खैरागढ़ क्षेत्रांतर्गत लगातार शहरों से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में 7 फरवरी को त्रि-स्तरीय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग पर चंडी मंदिर मुतेड़ा नवागांव रवाना हुआ था कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन महेन्द्रा की डिक्की को चेक करने पर कपड़े के कमांडो बैग में रखा हुआ था। अलग-अलग 8 नग नीले रंग के प्लास्टिक पन्नी में कुल 177 जोड़ा चांदी जैसा पायल रखा हुआ मिला। जिसकी कीमत लगभग 33 लाख 15 हजार 500 रुपए आंकी गई है।
वाहन में उपस्थित एक व्यक्ति जिन्होंने अपना नाम अंशुल तिवारी मध्यप्रदेश को मौके पर धारा 94 बीएनएसएस नोटिस दिया, जो अपने कब्जे में रखे 177 जोड़ा चांदी जैसे पायल का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जिसे जप्त कर लिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button