
मेरठ। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है । यहां कैंसर पीड़ित मां का इलाज कराने आई युवती का बाथरूम में नहाते समय वीडियो बना लिया गया। फिर उसी वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल कर संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। मेडिकल थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, अमरोहा की युवती अपनी मां को कैंसर के इलाज के लिए मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय में आई थी, यहां 11 जून को वह मेडिकल कॉलेज पहुंची, इमरजेंसी में इलाज के बाद वार्ड नंबर 11 में उसकी मां को भर्ती कर लिया गया, उस वार्ड में पहले से मुजफ्फरनगर के रहने वाले महतताब की पत्नी भर्ती थी, उसका टीबी का इलाज चल रहा था।
एक दिन युवती वार्ड के बाथरूम में नहाने चली गई। इसी बीच महताब ने अपने मोबाइल से उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया। युवती को पता नहीं चला, कुछ दिन बाद इलाज के बाद युवती की मां को छुट्टी मिल गई और वह अपने घर लौट गई 28 जून को युवती के मोबाइल पर कॉल आया और कॉलर ने वॉट्सएप पर युवती को एक वीडियो भेजा।
