Sports

मैक के छात्र देवेन्द्र सिंह ठाकुर नेशनल ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालयीनटेनिस स्पर्धा हेतु रवाना

Share

रायपुर : उच्च शिक्षा विभाग एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में गुरुकुल महिला महाविद्यालय द्वारा अन्तरमहाविद्यालय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन व्ही.आई.पी. क्लब टेनिस कोर्ट्स में किया गया, जिसमें 10 महाविद्यालय के 25 महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता का उद्धघाटन राकेश पांडे चेयरमैन व्ही आई पी क्लब ने किया। जिसमें महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज का प्रतिनिधित्व बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के छात्र देवेन्द्र सिंह ठाकुर किया। पूर्व में भी देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने सेठ फूलचंद महा. नयापारा राजिम एवं प्रगति काॅलेज के खिलाड़ीयों को हराकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के टीम में अपना स्थान बनाया।

काॅलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल जी ने छात्र को जीत के बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की टेनिस टीम ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप भाग लेने आई. आई. टी. भुनेश्वर के लिए रवाना होगी। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के डायरेक्टर डॉ. रीता वेनूगोपाल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. सी. डी. आगाशे ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा एवं क्रीड़ाधिकारी श्री तुलाराम माड़ले योगदान रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button