ChhattisgarhRegion

मैक काॅलेज की वंशिका और तिरिशा बने यूनिवर्सिटी टाॅपर

Share


रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेश्नल काॅलेज, समता काॅलोनी रायपुर (छ.ग.) के बी.बी.ए. के 7 विद्यार्थियों तथा बी.काॅम. के 3 विद्यार्थियों ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वद्यिालय की मेरिट सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। जिसमें बी.बी.ए. की वंशिका अग्रवाल प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल के साथ रही तथा हर्षिता सेठिया द्वितीय, जीविषा परमार तृतीय, शैल अग्रवाल पांचवे, अदिति हरदहा छंटवा, प्रतिष्ठा सेन सांतवा एवं शैली सोनी दसवें स्थान पर रहीं। उसी प्रकार बी. काॅम. तृतीय वर्ष के 3 विद्यार्थियों ने मेरिट में अपना स्थान बनाया। जिसमें सी.एच. तिरिशा प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल के साथ रही तथा अनुष्का चक्रबर्ती चैथे स्थान पर एवं आशीष कुमार पटेल सातवें स्थान पर रहें।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वद्यिालय में बी.बी.ए. में कुल 570 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे, जिसमें जारी की गई 10 विद्यार्थियों की मेरिट सूची में 7 विद्यार्थी महाराजा अग्रसेन इंटरनेश्नल काॅलेज के शामिल थें, इसी प्रकार विश्वद्यिालय के बी.काॅम. में कुल 6556 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे, जिसमें जारी की गई 10 विद्यार्थियों की मेरिट सूची में 3 विद्यार्थी महाराजा अग्रसेन इंटरनेश्नल काॅलेज के शामिल हुये।


काॅलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी ने समस्त छात्र-छात्राओं, प्राचार्य डाॅ. एम.एस. मिश्रा, प्रबंध विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. इला दीक्षित, वाण्ज्यि विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. श्वेता तिवारी एवं समस्त शिक्षकों को उनके अटूट समर्पण और प्रयासों के लिए बधाई एवं शुभकामनांए दी।


महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिये समय-समय पर वर्कशाॅप, सेमिनार, ट्रेनिंग सेशन तथा स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एस.डी.पी.) का आयोजन किया जाता है। छात्र-छात्राओं प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सतत् रूप से आंकलन कर उचित मार्गदर्शन दिया जाता है।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेश्नल काॅलेज सदैव ही विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक विकास हेतु तत्पर रहता है जिसका परिणाम मेरिट की सूची में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button