ChhattisgarhMiscellaneous

मैक कॉलेज के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

Share

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कालोनी रायपुर के विद्यार्थियों के लिए इस्पात एण्ड पावरटेक प्राईवेट लि. सिलतरा रायपुर (ए.पी.आई), का औद्योगिक दौरा किया। कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल डायरेक्टर (ए.पी.आई) के मार्गदर्शन में औद्योगिक यात्रा का सफल आयोजन किया गया।

औद्योगिक भ्रमण में लगभग 60 विद्यार्थी और कालेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा 4 संकाय सदस्य, विभागाध्यक्ष श्रीमति वर्तिका श्रीवास्तव भ्रमण में सम्मिलित हुए। इस औद्योगिक भ्रमण में महाविद्यालय के कम्प्युटर सांइस, कम्प्युटर एप्लिकेशन, प्रबंधन एवं वाणिज्य संकायों के विद्यार्थी शामिल हुये। दौरे का मुख्य उद्देश्य समस्त विद्यार्थियों को उद्योगों के व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान हुए अपने अनुभव को रिपोर्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस्पात एण्ड पावरटेक प्राईवेट लि. रायपुर (ए.पी.आई), की ओर से सभी विद्याथियों के लिए उचित व्यवस्था की गई। सभी विद्यार्थियों को पावरपाॅइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पहले से ही निर्देशित किया गया और उन्होंने उद्योग को बहुत बारीकी से देखा। कर्मचारियों ने समस्त विद्यार्थियों को संपूर्ण कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए उनका सहयोगात्मक परिचय दिया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग के कामकाज से परिचित करने का प्रमुख अवसर, बातचीत उनके करियर में छात्रों के लिए उपयोगी है और उन्हें नेतृत्व गुण, प्रबंधन कौशल विकसित करने और सीखने में मदद करती हैं। छात्रों को वास्तविक कार्यस्थानों, संयंत्रों, मशीनों, प्रणालियों, असेंबली लाइन देखने और अनुभव करने और उच्च प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मियों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता है। किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रबंधन, उत्पादन इंजीनियर, कर्मचारी कैसे मिलकर काम करते हैं, यह अपने आप में एक प्रबंधन सबक है और इसलिए, औद्योगिक दौरे के दौरान इस तरह का प्रदर्शन छात्रों के लिए अधिक फायदेमंद रहा। छात्रों ने इस भ्रमण का भरपूर आनंद लिया क्योंकि यह उद्योग आयरन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।

इस प्लांट की विशेषता यह है कि इसमें इको-फ्रेंडली तरीके से स्टील का उत्पादन किया जाता है। इस उद्योग में पर्यावरण को बाधित करने का ऐसा कोई साधन नहीं देखा जा सकता है। इंडस्ट्री में प्रदूषण न हो इसे ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पेड़-पौधों से इंडस्ट्री की खूबसूरती को बढ़ाया गया है। यह एक सफल और सार्थक यात्रा थी।

इस्पात एण्ड पाॅवरटेक प्राईवेट लि. रायपुर (ए.पी.आई) के वरिष्ठ अधिकारीगण इस यात्रा के सफल संचालन के लिए मैक के छात्रों के साथ सहयोग किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button