BusinessChhattisgarhRegion

मां कुदरगढ़ी स्टील को मिले मैनपाट के बाक्साइट खदान, जनसुनवाई में भारी विरोध

Share


अंबिकापुर। मैनपाट के कंडराजा व सपनादर में नए बाक्साइट खदान का विस्तार होना है। दोनों स्थानों पर बाक्साइट उत्खनन के लिए लीज निजी कंपनी मां कुदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। इसका विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है। सपनादर में खोले जा रहे बाक्साइट खदान के लिए मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जमकर हंगामा हुआ। जनसुनवाई में पहुंचे अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि बिना ग्रामसभा की सहमति के ही जनसुनवाई की जा रही है। प्रभावित लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं है। वहीं इससे पूर्व 30 नवंबर को कंडराजा बाक्साइट खदान के लिए जनसुनवाई की गई। यहां भी विरोध का सामाना करना पड़ा था।
मैनपाट के कंडराजा व सपनादर में बाक्साइट खदान के विस्तार के लिए निजी कंपनी मां कुदरगढ़ी स्टील प्राइवेट लिमिटेड को लीज मिला है। कंडराजा में 135 व सपनादर में 171 हेक्टेयर भूमि पर बाक्साइट का खनन किया जाएगा। सपनादर खदान की स्वीकृति के लिए पर्यावरणीय जनसुनवाई मंगलवार को कमलेश्वरपुर में आयोजित की गई। इसके लिए टेंट पंडाल के साथ ग्रामीणों को बैठने के लिए काफी संख्या में कुर्सी लगाई गई थी। लेकिन ग्रामीण टेंट के नीचे न बैठकर बाहर विरोध जताते रहे। जनसुनवाई में कुछ बाहरी लोग भी पहुंचे थे, जिन्होंने खनन के पक्ष में अपनी बात रखी।
इसे लेकर स्थानीय लोगों ने बाहरी लोगों का विरोध करते हुए हंगामा किया और उन्हें बलपूर्वक खदेड़ दिया। इससे विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस ने बीच-बचाव किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button