Chhattisgarh

नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में पुलिसकर्मी पर हमला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Share

डोंगरगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नवरात्र के दौरान मां बमलेश्वरी मंदिर के पास चंद्रगिरि चौक पर एक युवक ने पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में पुलिस जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, युवक पहले गुरुद्वारा पार्किंग में विवाद कर रहा था, जिसे पार्किंग कर्मियों ने समझाकर बाहर निकाला। लेकिन उसने फिर से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर आरोपी युवक को पकड़ लिया।

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल पुलिस जवान का इलाज करवा लिया गया है और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button