Madhya Pradesh

“देशभर में LPG वितरक हड़ताल, सिलेंडर सप्लाई प्रभावित”

Share

मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में LPG गैस वितरकों ने आज से हड़ताल शुरू कर दी है। वे सेवा शुल्क को 35 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये करने की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं। हड़ताल के चलते न तो गैस कंपनियों से सिलेंडर खरीदे जाएंगे और न ही उपभोक्ताओं तक डिलीवरी होगी, जिससे आम जनता की रसोई पर सीधा असर पड़ेगा। मध्यप्रदेश में यह आंदोलन तीन चरणों में चला – पहले काली पट्टी बांधकर काम, फिर विरोध प्रदर्शन, और अब अनिश्चितकालीन हड़ताल। भोपाल की सभी गैस एजेंसियां बंद हैं, और उपभोक्ता सिलेंडर लेने आने के बावजूद खाली हाथ लौट रहे हैं। वितरक संघ का कहना है कि पिछले कई सालों से सेवा शुल्क नहीं बढ़ा, जबकि खर्चे दोगुने हो गए हैं, और यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो हड़ताल जारी रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button