Crime

आशिक बन गया हैवान: प्रेमिका के कर दिए 7 टुकड़े, गिरफ्तार

Share

रायपुर । प्रदेश के बालोद जिले में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका से पहले जिस्मानी रिश्ता बनाया, फिर उसे मार डाला। इसके बाद लाश पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। इतना ही नहीं बेरहमी से शव को हंसिया से काटकर 7 टुकड़ों में बांटा और नाले में बहा दिया। 13 अप्रैल को हुई ये घटना बालोद थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि संबंध बनाने के बाद गर्लफ्रेंड आधी रात को किसी और लड़के से बात कर रही थी, जिसे आरोपी ने देख लिया। इससे वह बेहद नाराज हुआ और तैश में आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पिछले 13 अप्रैल को प्रमिला धुर्वे (39 वर्ष) की लाश टुकड़ों में मिली थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को जुटाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के पास चुनौती थी कि ये लाश के टुकड़े किसके हैं।

कैसे हुई लाश की पहचान
पुलिस मामले की जांच में जुटी थी इसी दौरान पता चला कि डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के बकलीटोला गांव की एक महिला कई दिनों से लापता है। वह अपने मायके बाघमार में भी नहीं है। खबर मिलते ही बालोद थाना प्रभारी रवि पांडेय अपनी टीम के साथ बकलीटोला पहुंचे।

पता चला कि स्वरूप धुर्वे की पत्नी गांव में नहीं है। पूछताछ में स्वरूप ने बताया कि उसकी पत्नी प्रमिला ध्रुर्वे गायब है। फोन भी नहीं लग रहा है। पुलिस ने फोन नंबर लेकर मोबाइल डेटा रिकवर करने के लिए साइबर सेल को लगाया।

जेवर और नेल पॉलिश से हुई पहचान
गुम महिला प्रमिला की मां बुधनतीन बाई ने पुलिस को बताया कि उसने 2 जोड़ी पायल अपनी दोनों बेटियों के लिए ली थी, जिसका एक जोड़ी उसके पास है। टीम ने घटना के फोटोग्राफ दिखाने पर बुधनतीन बाई ने नाक की नथनी, अंगूठी, पायल और नेल पॉलिश से बेटी की पहचान की।

कॉल डिटेल के आधार पर मिला प्रेमी का सुराग
पुलिस ने बताया कि महिला का एक व्यक्ति से अफेयर चल रहा था। कॉल डिटेल के आधार पर इसकी जानकारी लगी। इसके बाद डारागांव निवासी दीपक साहू से पूछताछ की गई। उसने बताया कि 5 साल पहले पत्नी से उसका तलाक हो गया था। ननिहाल गांव बकलीटोला में प्रमिला से उसकी पहचान हुई और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया।

आरोपी ने बताया कि उसने और प्रमिला ने रात में शराब पी थी। इसके बाद संबंध बनाए और सो गए। रात 1 बजे प्रमिला उठी और मोबाइल में किसी से बात करने लगी। अचानक दीपक की नींद खुल गई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। गुस्से में दीपक ने महिला का सिर कड़कर चौखट पर पटक दिया, जिससे प्रमिला बेहोश होकर नीचे गिर गई और दोबारा नहीं उठी।

इसके बाद दीपक लाश को साड़ी में लपेटकर बाड़ी में ले गया। जहां पेट्रोल डालकर आग लगा दी, लेकिन शरीर पूरा नहीं जला। इसके बाद उसने हसिया से हाथ, पैर, गला और धड़ को काटकर अलग कर दिया। उसने बॉडी को रात 2 बजे से काटना शुरू किया तो सुबह चार बजे तक काटता रहा।

11 अप्रैल की सुबह वह फिर शराब पीकर सोया और रात को उठा। रात 11 बजे अपने गांव से 15 किलोमीटर दूर अमलीडीह जंगल और गोंदली नहर में लाश के टुकड़ों को फेंक दिया और घर लौट आया। पूछताछ में उसने ये भी बताया कि प्रमिला दूसरे लड़के से बात करने के साथ ही शादी कर अपने पास रखने दबाव बना रही थी।

बालोद एसपी एस आर भगत ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक बाइक, रस्सी, बोरी और हसिया बरामद की गई है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है, गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button