
हरियाणा । गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क में घरेलू विवाद के चलते केतन नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने थाने जाकर स्वयं सरेंडर कर दिया। दोनों ने छह साल पहले लव मैरिज की थी और उनकी दो बेटियां हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली से लगा हुआ साइबर सिटी गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है।यहां एक शख्स ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं देखा जाता है कि हत्यारोपी पति खुद थाने पहुंचा और बोला एसएचओ साहब मैंने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है, मुझे अरेस्ट कर लीजिये । यह सुनकर थाने में मौजूद अधिकारी चौकन्ना रह गए। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान केतन के रूप में हुई है।
हिरासत में लेने के बाद पुलिस आरोपी को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची। वहां बिल्डिंग की सेकंड फ्लोर पर महिला की लाश पड़ी मिली। घर पर अन्य सदस्य भी मौजूद थे जानकारी के अनुसार पता चला है कि हत्यारोपी ने 6 साल पहले लव मैरिज की थी । मालूम हुआ कि रविवार रात को आरोपी द्वारा बेटी को थप्पड़ मारने से आग बबूला हुई पत्नी ने पति को जमकर एक थप्पड़ जड़ दिया था। इस बात से वह इतना भड़का कि उसने पत्नी की हत्या कर दी।
