प्रादेशिक स्तर सिंधी सम्मेलन में लव जिहाद, नशाखोरी व धर्मांतरण पर हुई चर्चा

रायपुर। भारतीय सिंधू सभा युवा शाखा द्वारा आज स्थानीय विमतारा भवन में, सिंधी भाषा संस्कृति और इतिहास से जोडऩे का उद्देश्य लेकर, एक दिवसीय सिंधी युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर सदन में संगठन गीत गाकर किया गया. तत्पश्चात् महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विनिता भावनानी द्वारा लव जिहाद, नशाखोरी, धर्मांतरण पर चर्चा करते हुए बताया कि अपने बच्चों के साथ दोस्त की तरह रहें और उनके भी दोस्तो से संपर्क में रहें दिन में कम से कम एक बार साथ में मिलकर भोजन करें तभी पारिवारिक बंधन मजबूत होंगे बच्चों को शुरू से ही अपने साथ मंदिर और धर्म से जोड़कर अपने त्यौहारों, संस्कृति धर्म सिंधियत से परिचित कराते रहें साथ उनको यह भी बताएं कि हमारे पूर्वजों ने किस तरह विभाजन की पीड़ा को सहा है.
मोटिवेशनल सेशन के तहत स्पीकर दर्शन सांखला ने बताया कि अपने सपनों को कैसे स्मार्ट टैक्नीक अपना कर पूरा कर सकते हैं, जीवन में निर्धारित लक्ष्य को टुकड़ों में बांटकर क्रमश: प्राप्त करें. द्वितीय सत्र में सीए चेतन तारवानी ने टैक्सेशन और जीएसटी पर व्याख्यान दिया और बताया कि अक्सर व्यापारी नियमों की जानकारी के अभाव में अपना नुकसान कर लेता है. लंच के बाद तृतीय और अंतिम सत्र में टाक शो सेशन के तहत उत्तम चंद तारवानी संतोष लोहाना और सुनील धमेजानी , तीन सफल उद्यमियों का इंटरव्यू लिया गया और उनसे सफलता के मंत्र पूछे गए जो आज जीरो से हीरो बने हैं, सफलता के मंत्र में मुख्यत: यह बताया कि सफलता के लिए जुनून, जि़द, जोखिम लेने की हिम्मत, अवसर, निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास पहली सीढ़ी है एक सफल व्यवसायी और सफल लीडर सभी को साथ लेकर चलता है और समय समय पर समीक्षा करते हुए कार्य करता है. इस सत्र को नेशनल ट्रेनर जेसी आंचल पंजवानी ने रोचक संवाद से संपादित किया. अंत में ओपन सेशन में श्रोताओं के लिए प्रश्नकाल सत्र रखा गया, जिसमें लोगों ने अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया.
इस अवसर पर संत उदयलाल जी,राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सदस्य बेंगलुरु से पधारे कन्हैया लाल खटवानी भारतीय सिंधू सभा के प्रदेश अध्यक्ष लद्धाराम नैनवानी, पूर्व अध्यक्ष अशोक नैनवानी महासचिव मुरली शादीजा, कोषाध्यक्ष प्रतापराय थारवानी, सुहनी सोच संस्थापिका मनीषा तारवानी अध्यक्षा पल्लवी चिमनानी, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा जेठानी व टीम, कुरुद, धमतरी, राजिम बिलासपुर के सदस्य, विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष और नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन नीरज जग्यासी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन चेतन हिंदुजा ने दिया.







