“जुए में हारे पैसे, फिर रची 1.29 करोड़ की फर्जी लूट की कहानी – 24 घंटे में हुआ भंडाफोड़”

रायपुर में चांदी के कारोबारी राहुल गोयल ने 1.29 करोड़ रुपए की चांदी की फर्जी लूट की कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। राहुल मूलतः अलीगढ़ का रहने वाला है और रायपुर में शिवा ट्रेडर्स नाम से कारोबार करता था। वह आगरा की एक कंपनी से चांदी के जेवर उधार में मंगवाकर स्थानीय व्यापारियों को बेचता था और प्रति किलो ₹500 का कमीशन कमाता था। दिवाली के लिए वह 200 किलो चांदी रायपुर लाया था, जिसमें से 100 किलो वापस भेज दी गई थी और 14 किलो की बिक्री हो चुकी थी। जुए और सट्टे में भारी नुकसान उठाने के बाद राहुल ने बचने के लिए यह झूठी कहानी रची कि रात में दो नकाबपोश घर में घुस आए, उसे घायल कर बेहोश कर दिया और 86 किलो चांदी लूट ले गए। उसने बताया कि लुटेरे डीवीआर भी साथ ले गए ताकि कोई सबूत न बचे। लेकिन पुलिस ने जब घटनास्थल की बारीकी से जांच की, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल डेटा की मदद ली, तो पूरी कहानी झूठी साबित हुई। इस मामले ने यह साफ कर दिया कि तकनीक के इस दौर में झूठ और फरेब लंबे समय तक नहीं छिप सकते, और जुए-सट्टे की लत किस तरह एक व्यापारी को अपराध की राह पर ले जा सकती है।
