ChhattisgarhPoliticsRegion
उपमुख्यमंत्री साव व शर्मा ने किया मतदान

रायपुर। बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचे और आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े होकर मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने अपने परिवार के साथ यहां आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मैं सबसे आग्रह करता हूं कि घरों से निकलें और मतदान जरूर करें। यह लोकतंत्र का महापर्व है…सभी सीटों पर भाजपा जीतने वाली है।
इसी तरह उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
