भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 26 मार्च से होगा शुरू

रायपुर। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव राजधानी में भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। उत्सवों के क्रम में सोमवार को डॉ. अम्बेडकर अस्पताल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह के बेसमेंट में गोल्ड ऐज ग्रुप और जैन युवा महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 13 दिवसीय भोजन वितरण कार्यक्रम का आगाज किया गया। यह कार्यक्रम 24 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा, जिसके अंतर्गत सोमवार को अंबेडकर अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों और मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण किया गया।
15 दिवसीय प्रभात फेरी 26 मार्च से
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम प्रभात फेरी 26 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है। यह 15 दिवसीय प्रभात फेरी कार्यक्रम 9 अप्रैल तक चलेगा, जिसके अंतर्गत शहर के अलग-अलग क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति 2025 के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डागा एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने बताया कि पूरे 15 दिनों तक प्रभात फेरी निकलेगी और समापन स्थल पर हर दिन जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्लड, शुगर, सीबीसी और थॉयराइड टेस्ट किया जाएगा।
प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे निकलेगी, इस क्रम में पहले दिन 26 मार्च को न्यू राजेंद्र नगर, दूसरे दिन 27 मार्च को भैरव सोसायटी, 28 मार्च को सुंदर नगर-डीडी नगर, 29 मार्च को टाटीबंध, 30 मार्च को चौबे-समता कॉलोनी, 31 मार्च को गुढ़ियारी, 1 अप्रैल को श्रीनगर, 2 अप्रैल को फाफाडीह, 3 अप्रैल को पंचशील नगर, 4 अप्रैल को शंकर नगर, 5 अप्रैल को लाभांडी, 6 अप्रैल को शैलेंद्र नगर, 7 अप्रैल को सत्ती बाजार, 8 अप्रैल को देवेंद्र नगर और 9 अप्रैल को सदर बाजार-हनुमान नगर में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन स्थल के समापन स्थल पर प्रतिदिन ब्लड, शुगर, सीबीसी और थॉयराइड जांच शिविर का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, रायपुर की ओर से की जाएगी।
15 दिवसीय रक्तदान शिविर 9 अप्रैल तक
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के दौरान रक्तदान-महादान का आयोजन किया जाएगा। 26 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 7.30 बजे से 10 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और इन ब्लड यूनिट को ब्लड बैंक और समाजसेवकों के सहयोग से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। इसी क्रम में 26 मार्च को श्री जैन श्वेतांबर जैन मंदिर, वर्धमान नगर, दूसरे दिन 27 मार्च को श्री विजय शांति सूरीश्वर जैन मंदिर, आम्रपाली, 28 मार्च को अरिहंत ज्वेलर्स के पास, जैन कॉलोनी, 29 मार्च को किड्जी स्कूल, टाटीबंध, 30 मार्च को श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर चौबे कॉलोनी, 31 मार्च को मारूति मंगलम भवन, गुढ़ियारी, 1 अप्रैल को लक्ष्मी सांई भवन, शिवानंद नगर, श्रीनगर, 2 अप्रैल को श्री कुंथुनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर, फाफाडीह, 3 अप्रैल को पॉम रेसिडेंसी, कटोरा तालाब, 4 अप्रैल को संदीप भवन, जैन मंदिर के सामने, शंकर नगर, 5 अप्रैल को शांतिनगर अपार्टमेंट, लाभांडी, 6 अप्रैल को श्री ज्ञानवल्लभ उपाश्रय, विवेकानंद नगर, 7 अप्रैल को श्री अम्बादेवी मंदिर, सदर बाजार, 8 अप्रैल को श्री वर्धमान वाटिका, सेक्टर-5, देवेंद्र नगर और 9 अप्रैल को श्री हनुमान मंदिर, हनुमान नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
